भाजपा कार्यकर्ता के घर से 12 तोले सोने के जेवरात चोरी

रुद्रपुर । वार्ड 11 नई सुनहरी में चोरों ने दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता के घर के ताले तोड़ दिए। चोरों ने घर की अलमारी में रखे 12 तोले सोने के जेवरात चुरा लिए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता पूरे परिवार के साथ गुरुद्वारे गया हुआ था। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घर का मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह छिन्दा पुत्र जसवीर सिंह निवासी वार्ड 11 नई सुनहरी मंगलवार को दोपहर लगभग 12 बजे अपने पूरे परिवार के साथ श्रीगुरु गोविंद सिंह जन्मोत्सव पर आवास विकास स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक दरबार में गए थे। इस दौरान उनके घर के मुख्य दरवाजे और अंदर के कमरों के दरवाजे पर ताला लगा था। सुरेन्द्र सिंह परिवार के साथ जब लगभग दो बजे लौट कर आये तो वह मेन गेट के दरवाजे की ताला कुंडी टूटी देख कर सकते में आ गये। जब परिवारजनों ने अंदर घुस कर देखा सभी कमरों के दरवाजे पर लगा ताला एवं कुडी टूटी पड़ी थी एवं कमरों में रखा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। जिसे देख कर परिजनों के होश उड़ गये। कमरों में रखे संदूकों एवं अलमारी के ताले टूटे पड़े थे एवं बेड में रखा सामान पूरी तरह अस्त व्यस्त किया हुआ था। अलमारी में रखे 12 तोले सोने के जेवरात नदारद देख कर परिवार वाले फूट-फूट कर रोने लगे। सूचना मिलते ही एसआई हेमचंद सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये। सुरेन्द्र ने बताया कि चारों ने घर में रखी लगभग तीन हजार रुपये की नगदी भी चुरा ली है।


Exit mobile version