डोईवाला नगर पालिका के खिलाफ सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

ऋषिकेश। डोईवाला के सफाई कर्मियों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला है। वे सफाई कर्मचारियों को दोबारा बहाल नहीं करने और ईपीएफ व ईएसआई पर कार्यवाही न होने से नाराज हैं। उन्होंने मंगलवार को डोईवाला चौक जाम करने और गिरफ्तारी देने की बात कही है। सोमवार को डोईवाला के सफाई कर्मचारी अग्रवाल धर्मशाला में एकत्रित हुए। वहां से वे मार्च करते हुए डोईवाला नगर पालिका पहुंचे। नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने कहा कि एक माह पूर्व पालिका प्रशासन ने दो कर्मचारियों को निकाल दिया है। जिन्हें दोबारा बहाल किया जाए। इसके अलावा ईपीएफ व ईएसआई सहित अन्य मांगों पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने मंगलवार को डोईवाला चौक जाम करने व परिवार सहित गिरफ्तारी देने की घोषणा की। इस दौरान सभासद मनीष धीमान, सभासद गौरव मल्होत्रा, सभासद प्रतिनिधि भारत भूषण कौशल, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया। प्रदर्शन करने वालों में अरविंद धावरी, वीरू गोदियाल, शाखा प्रभारी राजेश मचवा, रोहित, सोहित, जितेंद्र कुमार, सविता देवी, केला देवी, मनोज कुमार, आशा देवी, सौरभ आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!