डॉक्टरों ने काली फीती बांधकर जताया विरोध
देहरादून। बाबा रामदेव के एलोपैथी पर दिए गए बयानों से नाराज सरकारी एवं आईएमए से जुड़े डॉक्टरों ने मंगलवार को काली फीती बांधकर विरोध जताया। उन्होंने सरकार से बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आपदा अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. मनोज वर्मा ने कहा कि पूरे राज्य के अस्पतालों में सभी सरकारी डॉक्टरों ने काली फीती बांधकर काम किया। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव सरेआम एलोपैथी और डॉक्टरों को अनाप शनाप बोल रहे हैं, लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना का ट्रीटमेंट आईसीएमआर, एम्स और भारत सरकार ने तय किया है। इस प्रोटोकॉल के खिलाफ बाबा रामदेव लगातार बोल रहे हैं। लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न होना दुखद है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। कोरोना से डॉक्टरों की मौत के सवाल पर उन्होंने बाबा रामदेव से पूछा कि आयुर्वेद का ऐसा कौन सा डॉक्टर और वैद्य है जो अजर और अमर है। इधर आईएमए के प्रदेश महासचिव डॉ. अजय खन्ना ने भी बताया कि राज्य में आईएमए के दो हजार के करीब सभी सदस्यों, मेडिकल छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों ने काली फीती बांधकर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि बाबा को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो डॉक्टरों को कड़े कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा।
237 पहुंचा ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा, 4 मौत
देहरादून। राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढक़र 237 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या भी 20 पहुंच गई है। राज्य में सबसे अधिक ब्लैक फंगस के 142 मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। इसके अलावा हिमालयन हॉस्पिटल में 26, महंत इंद्रेश में 24, दून मेडिकल कॉलेज में 12 और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 15 मरीज भर्ती हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में म्यूकोर माइकोसिस( ब्लैक फंगस) से चार मरीजों की मौत हो गई है। इसमें दो उत्तर प्रदेश एवं दो उत्तराखंड के रहने वाले थे। अब एम्स में मृतकों की संख्या 13 हो गई है। अब तक म्यूकोर माइकोसिस के कुल 147 केस आ चुके हैं। वर्तमान में 125 मरीज एम्स में भर्ती हैं। जबकि 9 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। मंगलवार को एम्स में ब्लैक फंगस से गंभीर रूप से ग्रसित मेरठ, यूपी निवासी एक 60 वर्षीया महिला, माजरा देहरादून निवासी 37 वर्षीय पुरुष, बिजनौर निवासी 64 वर्षीया महिला व बागेश्वर, उत्तराखंड निवासी 45 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। हालांकि मंगलवार को कोई नया मरीज एम्स में भर्ती नहीं हुआ है। एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि मंगलवार को ब्लैक फंगस से पीडित चार लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दो महिला एवं दो पुरुष हैं। एम्स में मृतकों की संख्या 13 पहुंच गई है। अब तक नौ लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किये गये हैं। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 125 मरीज भर्ती हैं।
आटो-रिक्शा चालकों को राशन किट वितरित की ——————-26
देहरादून। आईपीएस अधिकारी पुष्पक ज्योति के प्ररेणा से होप सामाजिक संस्था देहरादून की ओर से आर्थिक मंदी की मार झेल रहे आटो-रिक्शा चालकों को राशन किट वितरित की गई। होप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के मुख्य वार्डन डॉ सतीश अग्रवाल और उपाध्यक्ष कमल अरोड़ा ने बताया कि देवभूमि के आटो-रिक्शा चालक कोरोना कर्फ्यू के कारण परेशान है। ऑटो-रिक्शा संचालन ठप होने से आर्थिक संकट झेल रहे हैं। इस मौके पर वार्डन डॉ विश्वरमन, विपिन चाचरा, पार्षद योगेश घाघट, पूर्व पार्षद संदीप पटवाल आदि मौजूद रहे।
पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग: देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ. बबीता सहोत्रा ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर पुरानी योजना पेंशन लागू करने की मांग की है। बताया कि पुरानी पेंशन योजना को 2005 में बंद करने के 10 साल बाद भी कोई नई योजना नहीं बना पाई। 2016 में नेशनल पेंशन योजना की शुरुआत की गई, जिसकी गाइडलाइन ना तो अधिकारियों ना ही कर्मचारियों और ना ही मंत्रियों को समझ आ रही है, जिससे कर्मचारी परेशान हैं।
डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन —————-27
चम्पावत। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने बाबा रामदेव की बयानबाजी पर आक्रोश जताया है। विरोध में संगठन ने काला फीता बांधकर कार्य किया। बाद में डॉक्टरों ने प्रदर्शन भी किया। उन्होंने रामदेव पर डॉक्टरों का मनोबल तोडऩे का आरोप लगाया। चम्पावत जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मंगलवार को काला फीता बांध विरोध जताया। संगठन अध्यक्ष डॉ. एचएस ऐरी ने कहा कि बाबा रामदेव बीते कुछ दिनों से एलोपैथिक पद्धति और डॉक्टरों के खिलाफ अनर्गल और अपमानजनक बयानबाजी कर रहे हैं। कहा कि इससे डॉक्टरों के मनोबल पर असर पड़ रहा है। बताया कि डॉक्टर कोरोना काल में रात दिन संक्रमितों को उपचार कर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टरों का हौंसला बढ़ाने के बजाय रामदेव उनका मनोबल तोडऩे का कार्य कर रहे हैं। बाद में हुई बैठक में डॉक्टरों ने बाबा रामदेव के बयानबाजी की कड़ी भर्त्सना की। उन्होंने सरकार से बाबा रामदेव को गिरफ्तार करने की मांग की। डॉक्टरों ने बांह में काली पट्टी बांध कर कार्य किया। प्रदर्शन करने वालों में संरक्षक डॉ. आरके जोशी, संयुक्त सचिव डॉ. वेंकटेश द्विवेदी, मंडलीय संयुक्त सचिव डॉ. शोभित तिवारी, डॉ.प्रदीप बिष्ट, डॉ. अजय कुमार, डॉ. गौरव ओली, डॉ.गौरांग जोशी, डॉ.राहुल कुमार, डॉ. हिमांशु पांडेय, डॉ.मोनिका, डॉ. अंजली, डॉ.वर्षा रानी, डॉ. आशीष सुंडली, डॉ.राजा प्रसाद और डॉ.रवि कुमार शामिल रहे।
जिला अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की बढ़ेगी क्षमता
चम्पावत। जिला अस्पताल में लग रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्षमता में शीघ्र ही बढ़ोतरी होगी। स्वास्थ्य विभाग ने छह अतिरिक्त चैंबर स्थापित करने के लिए जन औषधि केंद्र के पास जगह का चिह्नीकरण भी कर लिया है। क्षमता बढऩे से अधिक से अधिक बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने पूर्व में चम्पावत जिला अस्पताल के लिए सौ लीटर प्रति मिनट (सौ एलपीएम) का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्वीकृत किया था। आजकल उस प्लांट को स्थापित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। इसी सप्ताह प्लांट के उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। इधर, अब सरकार ने इस प्लांट की क्षमता पांच सौ एलपीएम करने की स्वीकृति दे दी है। इसी को लेकर सोमवार शाम डीएम विनीत तोमर, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी, पीएमएस डॉ. आरके जोशी समेत अन्य अधिकारियों ने जनरेशन प्लांट के लिए संभावित जगह का निरीक्षण भी किया। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने कहा जल्द ही जिला अस्पताल में पांच सौ एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का विस्तार किया जाएगा।
एयर इंडिया ऑथरिटी ने भी बढ़ाए मदद के हाथ
पाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन युक्त छह बेड लगाने के लिए एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने 9.86 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। सीएमओ ने कहा इस धनराशि से ऑक्सीजन सिलेंडर क्रय करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कहा अगले सप्ताह तक पाटी अस्पताल में भी ऑक्सीजन युक्त बेड लगा दिए जाएंगे।
एसीएमओ ने किया पीएचसी सिप्टी का निरीक्षण ——————-28
चम्पावत। एसीएमओ डॉ.श्वेता खर्कवाल ने पीएचसी सिप्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को अभिलेख दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोई खामी नहीं मिली। मंगलवार को एसीएमओ ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, थर्मामीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड आदि की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई खामी नहीं मिली। बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। निरीक्षण में डॉ.मनीष बिष्ट शामिल रहे।
निरस्त हो चुके पट्टों में अवैध खनन जारी
चम्पावत। चल्थी की लधिया नदी पर कई दिन पूर्व निरस्त हो चुके पट्टों से अवैध खनन का खुला खेल चल रहा है। हर दिन जेसीबी से नदी का सीना चीरकर सैकड़ों वाहन खनन सामग्री पार हो रही है। इधर, जानकारी मिलते पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। इसकी भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए। लोगों का आरोप है कि कुछ माफिया प्रशासन की कोविड में व्यस्तता का इस तरह फायदा उठा रहे हैं। दरअसल, चम्पावत प्रशासन ने कई माह पूर्व रीवर ट्रेनिंग नीति के तहत चल्थी की लधिया नदी में करीब पांच खनन पट्टे आवंटित किए थे। हर पट्टे की वैधता करीब चार माह रखी गई थी। चम्पावत के अधीन आने वाले ये सभी पट्टे कई दिन पूर्व ही निरस्त हो चुके हैं। बावजूद इसके पट्टों से इन दिनों खुलेआम अवैध खनन हो रहा है। बकायदा मौके पर हर दिन तीन-चार जेसीबी और दर्जनों डंपर-शक्तिमान खड़े रहते हैं। मंगलवार को एसडीएम अनिल गब्र्याल के निर्देश पर प्रशासन और चल्थी पुलिस टीम ने छापेमारी की। एसडीएम ने बताया कि टीमें मौके पर भेजी गई, लेकिन मौके पर अवैध खनन करता कोई नहीं पकड़ा गया।
दो खनन वाहनों का चालान: चल्थी में अवैध खनन की शिकायत पर मंगलवार को एसडीएम ने वहां से आने वाले वाहनों की चम्पावत में चेकिंग की। एसडीएम ने बताया कि इस दौरान दो वाहनों को पकड़ा। दोनों वाहनों में ओवर लोड पाया गया। एक वाहन के पास खनन के दस्तावेज भी नहीं थे, जिसे कोतवाली में सीज कर दिया गया है। इसके अलावा दूसरे वाहन का चालान काटा गया है।
चकलुवा निवासी वरुण बने लेफ्टिनेंट
नैनीताल। प्रतापपुर चकलुवा निवासी चंद्र सिंह देऊपा के बेटे वरुण ने लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चकलुवा ग्रामीण क्षेत्र देश की सेना में सेवा करने व सेवा कर घर वापसी करने वालों का गढ़ है। इसी क्षेत्र के वरुण ने आर्मी पब्लिक स्कूल धौलाकुआं नई दिल्ली से शिक्षा हासिल की है। यहां से लेकर उन्होंने अब तक पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने तक का सफर तय किया है। उनके पिता चंद्र सिंह देऊपा कैप्टन होने के साथ ही राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल में कार्यरत रह चुके हैं। उनकी माता मीना देऊपा राष्ट्रपति भवन में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। वरुण के दादा धर्म सिंह देऊपा भी कैप्टन रहकर देश की सेवा कर चुके हैं। वरुण के नाना भी देश सेवा कर चुके हैं। वरुण के लेफ्टिनेंट बनने पर पूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह देऊपा, चंद्र शेखर कांडपाल, ललित मोहन कांडपाल, मोहन सिंह खोलिया, ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल, दीपक बनोला, नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा, पुष्कर खनायत, वकील अहमद, मनमोहन बसेड़ा, जाहिद हबीबी, जगदीश राणा, गोधन सैनी आदि ने खुशी जताई है।
फसल बीमा क्लेम कम मिलने के मामले में जांच अधिकारी नियुक्त
नैनीताल। धारी, ओखलकांडा, रामगढ़, भीमताल ब्लॉकों के किसानों को खरीफ यानि आलू की फसल का बीमा क्लेम कम मिलने मामले में विभाग ने जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। साथ ही बीमा कंपनी के हेड ऑफिस मुम्बई से भी उच्चाधिकारियों को बुलाया जा रहा है।
उद्यान विभाग निदेशक ने विभाग के संयुक्त निदेशक कुमाऊं मंडल हरीश तिवारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। विधायक कैड़ा ने बताया कि एक बीमा कंपनी द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र के धारी, ओखलकांडा, रामगढ़, भीमताल ब्लॉकों के किसानों को खरीफ की फसल का बीमा क्लेम देने में घोर अनिमितता बरती गई है। किसानों को उनके बीमा प्रीमियम से भी कम क्लेम दिया है, जबकि किसानों को 90 फीसदी से भी अधिक का नुकसान हुआ है। बताया कि बीमा कंपनी के उच्चाधिकारी मुंबई से आएंगे। इधर, काश्तकारों ने बीमा क्लेम मामले में जांच अधिकारी नियुक्त कराने पर विधायक के प्रयासों के लिए आभार जताया है। मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी ने बताया कि मामले में उचित कार्यवाही चल रही है।
ओपन जिम के लिए 8 लाख रुपये स्वीकृत
नैनीताल। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य लोगों की मांग पर क्षेत्रीय सांसद ने लालकुआं क्षेत्र में ओपन जिम का निर्माण करने के लिए 8 लाख रुपए स्वीकृत कराए हैं। इस संबंध में सांसद ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने बताया कि कुछ समय पूर्व लालकुआं के चेयरमैन लाल चंद्र सिंह सभासदों तथा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की थी कि लालकुआं में ओपन जिम की बहुत ही जरूरत है। जिसके बाद सांसद ने मामले को लेकर पर्यटन विभाग को पत्र भेजा। जिसके बाद ओपन जिम के लिए 8 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त ओपन जिम में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी के लिए सुविधाएं होंगी।
पांच फीट बर्फ से ढका हेमकुंड साहिब
चमोली। हिमालय क्षेत्र में सात शिखरों के मध्य स्थित पवित्र हेमकुंड साहिब जून माह में भी करीब पांच फीट बर्फ से ढका हुआ है। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा अभी तक शुरू नहीं की गई है। हेमकुंड साहिब से गुरुद्वारा प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारियों ने लौटकर बताया कि वहां चारों ओर बर्फ जमीं हुई है। हेमकुंड सरोवर भी बर्फ में तब्दील है। हेमकुंड में मन, मस्तिष्क को सुकून मिलने वाली ठंडी हवाएं चल रही हैं। यहां मौसम साफ होने चारों ओर बर्फ की चादर बिछी हुई दिखाई दे रही है। हालांकि यात्रा अभी तक शुरू न होने से हेमकुंड में वीरानी छायी हुई है। हेमकुंड और गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधन को यात्रा शुरू होने को लेकर श्रद्धालुओं के लगातार फोन आ रहे हैं। हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से 1 जून के बीच शुरू होती थी, इस वर्ष ट्रस्ट ने हेमकुंड द्वार खोलने की तिथि 10 मई को निर्धारित की थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले के चलते यात्रा स्थगित करनी पड़ी। जिसके बाद से अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं हो पाया है। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि ट्रस्ट के लोगों के साथ वे भी हेमकुंड साहिब के निरीक्षण के लिये गये थे। हेमकुंड में अभी भी करीब पांच फीट तक बर्फ जमीं है। धाम में अभी भी रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जिससे हेमकुंड साहिब और आस्था पथ बर्फ में ढका हुआ है। कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीमा पडऩे के बाद हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू करवाई जाएगी।