डॉक्टर का स्थानातंरण निरस्त करने की मांग

चमोली। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कर्णप्रयाग उप जिला अस्पताल में तैनात दंत चिकित्सक का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की है। विधायक अनिल नौटियाल के माध्यम से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि अस्पताल में तैनात दंत चिकित्सक डा. हरीश थपलियाल का तबादला विभाग ने रुद्रप्रयाग जनपद के लिए किया है। जबकि कर्णप्रयाग सीएचसी के उपजिला अस्पताल में उच्चीकृत होने एवं सिमली में बेस अस्पताल तैयार होने के बाद संबंधित चिकित्सक का पद इन दोंनों अस्पतालों में है। ऐसे में दंत चिकित्सक डा. थपलियाल का तबादला निरस्त कर कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल या सिमली बेस अस्पताल में उनकी नियुक्ति किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भुवन नौटियाल, पूर्व नपा अध्यक्ष सुभाष गैरोला, पूर्व प्रधान हेमंत सेमवाल, अरविंद, खुशहाल सिंह सहित अन्य के हस्तक्षर हैं।


Exit mobile version