दो फरार वारंटी गिरफ्तार

चम्पावत। थाना पुलिस लोहाघाट ने दो फरार वारंटी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि कोर्ट की ओर से वारंट जारी करने के बाद अर्जुन सिंह बोनाल पुत्र मोती सिंह बोनाल निवासी धारचूला जिला पिथौरागढ़ और दिनेश दुकताल पुत्र देवेन्द्र दुकताल निवासी धारचूला को गिरफ्तार किया गया है। एसओ ने बताया कि वर्ष 2006 में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। दोनों अभियुक्तों को बेल आउट के बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है। जिसके तहत दोनों फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में एसओ खत्री के साथ एसआई देवेन्द्र मेहता, राकेश रोंकली और ललित रावत रहे।