06/06/2023
डीएम से ग्रीष्मकालीन अवकाश मांगा

नई टिहरी। सरकार की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक चंबा ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठन ने डीएम को पत्र भेजकर उनका दस दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश स्वीकृत करने की मांग की है
संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा सजवाण ने कहा कि आजकल सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ड्यूटी पर तैनात है। कहा कि सरकार ने उनका दस दिवासीय अवकाश स्वीकृत करने के लिए डीएम को निर्णय लेने का अधिकार दिया है। उन्होंने डीएम से आगामी 12 से 21 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश हेतु बाल विकास विभाग अधिकारी को निर्देश देने की मांग की है। पत्र देने वालों में पूनम डोभाल, भागेश्वरी उनियाल, प्रियंका आदि आंगडबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।