डीएम ने किया फिटनेस सेंटर का शुभारंभ

नई टिहरी(आरएनएस)।   डीएम मयूर दीक्षित ने 1.76 करोड़ रुपये की लागत से क्रीड़ा विभाग के सभागार में बने फिटनेस सेंटर का गुरुवार को लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नई टिहरी सहित जिलेभर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। फिटनेस सेंटर में विभिन्न एडवांस उपकरण, पोलो, कैरम, चेस, योगा, टेबल टेनिस सहित कई अन्य खेलों का स्थानीय लोग लुत्फ उठा सकेंगे। यह सेंटर सभी के लिए ओपन रहेगा। जिला क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि फिटनेस सेंटर में 15 करोड़ की लागत से ट्रेड मिल, क्रॉस ट्रेनर्स, एक्सरसाइज बाइक, जिम सेट, हैंड ग्रिप, डंबल्स, टमी ट्वीस्टर, पुस अप बार, योगा मैट सहित पूल सेट, कैरम, टीटी टेबल, चेस सेट लगाए गए हैं। अंडर-16 वर्ग के बच्चों के लिए सेंटर में 550 रुपये सालाना रजिस्ट्रेशन शुल्क, जबकि इससे बड़ी आयु वर्ग के लोगों के लिए 800 रुपये प्रतिमाह शुल्क लिया जाएगा। डीएम के निर्देश पर केंद्र में कोच और ट्रेनर भी रखा जाएगा। फिटनेस सेंटर से होने वाली आय से यहां के स्टाफ को मानदेय देंगे। इस मौके पर सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मोहम्मद असलम, एडीएसटीओ धारा सिंह, खेल प्रशिक्षक यजुवेंद्र चौहान मौजूद रहे।