डीएम ने की यातायात के नियमों का पालन करने की अपील
हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपदवासियों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है। उनकी ओर से परिवहन विभाग को दिए निर्देशों के क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट ने अपील की है कि दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। स्टंट न करें और नाबालिकों को दुपहिया वाहन नहीं चलाने दें। चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने को कहा है। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। रात्रि में वाहन चलाते समय हाई-बीम, लो-बीम लाइट का प्रयोग करें। नशे की हालत में वाहन का संचालन न करें। वाहन ओवर स्पीड न चलाएं और वाहन में किसी भी प्रकार का ओवर लोडिंग न करें। उन्होंने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है। इसलिए वाहन में कूड़ेदान रखना अनिवार्य है। सड़क सुरक्षा सप्ताह का एक ही उद्देश्य है कि तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सके।