डीएम ने की कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिले में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीनेश हेतु चयनित स्वास्थ एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां संबंधित वैक्सीनेशन सेंटरों पर अनिवार्य रूप से पहुंचे यह सुनिश्चित करें, इसके लिए समय से लाभार्थियों की लिस्ट तैयार करते हुए उन्हें टीकाकरण हेतु समय से अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित कराएं कि कोरोना वैक्सीनेशन हेतु चलाए जा रहें वैक्सीनेशन सेंटरों पर आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियां समय से पहुंचकर अपना टीकाकरण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी प्रकार की अफवाह व भ्रांति के संबंध में वैक्सीनेशन सेंटरों में काउंसलर आदि के माध्यम से टीकारकरण हेतु आएं। लाभार्थियों की काउंसलिंग आदि भी की जाए, और टीकाकरण आदि के संबंध में उनके भ्रम व संशय आदि का निवारण किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन की दर प्रति सेशन सााईट 70 प्रतिशत तक है। डीएम ने 70 प्रतिशत के आंकडे को बढ़ाकर 90 प्रतिशत से अधिक पहुंचाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी कांडा राकेश चंद्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, गरुड़ जयवर्द्धन शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट आदि मौजू रहे।


Exit mobile version