डीएम के आदेश के बाद भी जनऔषधि केंद्र नहीं हुआ शिफ्ट

चम्पावत। उपजिला चिकित्सालय में डीएम के निर्देश के तीन दिन बाद भी जनऔषधि केंद्र अपने मुख्य भवन में शिफ्ट नहीं हो पाया है। कई बार उपजिला चिकित्सालय से मांग उठने के बाद भी अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई। उपजिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि जहां पर जन औषधि केंद्र खोला गया है। वह भवन आपातकालीन सेवा कक्ष का था। पूर्व में भवन न होने पर जन औषधि केन्द्र संचालक को वहां पर खोलने के लिए दिया गया था। नया भवन बनने के बाद कई बार जन औषधि संचालक को नए भवन में केंद्र खोलने के निर्देश दे दिए गए। डॉ. कमर ने बताया कि तीन दिन पहले डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी भी केंद्र को नए भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दे गए थे। जिसका सीएमओ के भी लिखित आदेश भी आ गया है। लेकिन अब तक केंद्र शिफ्ट नहीं हो सका है। डॉ. कमर के मुताबिक जल्द जनऔषधि केंद्र शिफ्ट नहीं किया गया तो केन्द्र संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।