डीएम इवा ने समय से धनराशि खर्च करने की हिदायत दी
नई टिहरी। जिला योजना की समीक्षा बैठक में डीएम इवा श्रीवास्तव ने सभी विभागीय अधिकारियों को वित्तीय वर्ष के अंत तक आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत व्यय करते हुये गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने की हिदायत दी।
जिला सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएसटीओ निर्मल शाह ने बताया कि शासन स्तर से अवमुक्त 66 करोड़ 54 लाख के सापेक्ष माह नवंबर तक 47 करोड़ 56 लाख की धनराशि को आवंटित किया जा चुका है, जो कि शासन स्तर से अवमुक्त धनराशि का 71 प्रतिशत है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क एवं पुल पर अवमुक्त धनराशि का 37 प्रतिशत, कोल्ड आवास को आवंटित धनराशि का 62 प्रतिशत, जल निगम को आवंटित धनराशि का 37 प्रतिशत, जल संस्थान को आवंटित का 75 प्रतिशत, वन विभाग ने 66 प्रतिशत, वैकल्पिक ऊर्जा ने 36 प्रतिशत, निजी लघु सिंचाई ने 68 प्रतशत, कृषि विभाग ने 69 प्रतिशत, मत्स्य पालन ने 45 प्रतिशत, माध्यमिक शिक्षा ने 69 प्रतिशत, पर्यटन विभाग ने 68 प्रतिशत खर्च किया है। जबकि होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, प्राथमिक शिक्षा, भेषज विकास इकाई, सहकारिता, पंचायतीराज, खादी ग्रामोद्योग व संस्कृति विभाग ने माह नवंबर तक शत प्रतिशत धनराशि व्यय की है। 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 72 प्राप्तांक के साथ 22 विभाग ए श्रेणी में, 5 विभाग बी जबकि 2 विभाग उद्योग व पीएमजीएसवाई डी श्रेणी में शामिल है। डीएम ने श्रेणी बी व डी में शामिल विभागों को लक्ष्य की प्राप्ति को कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये। बैठक में डीएफओ टिहरी वीके सिंह, सीएमओ डॉ संजय जैन, ईई केएस नेगी आदि शामिल रहे।