सुनील के कॉमेडी शो में लोटपोट हुए दर्शक

नई टिहरी(आरएनएस)। कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड स्टार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के नाम रही। मशहूर कामेडी शो कामेडी नाइट विद कपिल में सुनील ग्रोवर डा. गुलाटी और गुत्थी के नाम से प्रसिद्ध हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए दर्शक पंडाल में सीटियां बजाते दिखे। सुनील ने भी दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। आलम यह रहा कि भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नरेंद्रनगर में कुंजापुरी मेले की रविवार को सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड के हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर ने समां बांध दिया। सुनील ग्रोवर की एक झलक पाने को दर्शक मंच की ओर टकटकी लगाए हुए थे। तभी अचानक मुख्य गेट से विशेष वेशभूषा में भीड़ के बीच से आगे बढ़ती महिला को अपने बीच पाकर लोग संशय में पड़ गए। जब यह महिला नाटकीय अंदाज में बतियाने लगी कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट होने लगे। कुछ देर बाद मंच की लाइट डिम हुई और पंडाल में अंधेरा छा गया। इस बीच तेज रोशनी के बीच डॉक्टर की वेशभूषा में मंच पर मौजूद एक व्यक्ति लोगों से अपने-अपने स्वास्थ्य चेकअप कराने की बात करने लगा। लेकिन तब तक अधिकांश लोग समझ चुके थे कि डॉक्टर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर ने मंच संभाल लिया है। डॉक्टर की भूमिका पूरी होने के बाद फिर से मंच से लाइट बंद हो गई। 5 मिनट पर जींस-टी शर्ट में सुनील ग्रोवर ने हाथ हिलाते हुए सभी का अभिवादन किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक चुटकुले, कामिक सीन और कपिल शर्मा शो सहित फिल्मों में किए अभिनय की झलक दिखाई।


Exit mobile version