दिवाली पर्व से पहले सक्रिय हुए जुआरी, दस पकड़े

पिथौरागढ़(आरएनएस)। सीमांत में दिवाली से पहले जुआरी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने जाजरदेवल और गंगोलीहाट में जुआ खेलते हुए दस लोगों को पकड़ा है। उनके पास से डेढ़ लाख से अधिक धनराशि भी बरामद हुई है। जाजरदेवल थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने देवकटिया गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सुरेश प्रसाद और प्रदीप राम खेत में जुआ खेलते हुए मिले। दोनों के पास से पुलिस ने एक लाख 11 हजार 400 रुपये भी बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संगत धारा के तहत कार्रवाई की है। उधर गंगोलीहाट में थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान चौनाला स्थित एक दुकान में दीपक सिंह, विक्रम सिंह, गोपाल सिंह, अर्जुन सिंह, श्याम सिंह,राजेन्द्र सिंह, उमेद सिंह व तुला सिंह को जुआ खेलते हुए पकड़ा। उक्त लोगों के पास से ताश की गड्डी व 41हजार 500 रुपये मिले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। टीम में अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र पाठक, सतेन्द्र पाल, हेड कांस्टेबल देश दीपक, राजपाल सिंह, श्रवण कुमार आदि रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version