दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगे सहायक उपकरण

चम्पावत(आरएनएस)।  जिले में दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों के वितरण के लिए सभी विकासखंडों में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि एनएचपीसी के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत दो सितम्बर को लोहाघाट ब्लॉक सभागार, बाराकोट ब्लॉक सभागार में, चार सितम्बर पालिका चम्पावत और नगर पंचायत बनबसा में, सात सितम्बर को पंचायत घर आमबाग टनकपुर में, नौ सितम्बर को विकासखंड सभागार पाटी में और सूर्य मंदिर रमक ब्लॉक पाटी में 10 सितम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा। परीक्षण शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के अंतर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक, आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशन कार्ड, फोटो युक्त पहचान पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी तथा पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक होंगे।