हल्द्वानी। बसई स्थित आरएसआर छात्रावास में छात्रा और छात्र से मारपीट के मामले में पुलिस ने छात्रावास प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच के बाद नामजद मुकदमा करेगी।बीते शुक्रवार को भीमताल की हेमा परगाई ने पुलिस को तहरीर देकर बसई स्थित यूएसआर छात्रावास में उनके दिव्यांग बच्चे की देखरेख नहीं करने व मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं एक छात्रा के परिजन भी कोतवाली रामनगर पहुंचे थे, उन्होंने भी छात्रावास प्रबंधन पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस मामले में जांच को छात्रावास पहुंची। शनिवार को कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि दिव्यांग छात्रों से मारपीट के मामले में छात्रावास प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद जो भी नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Posted inनैनीताल