दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत

हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवारों को बचाया नहीं जा सका। मृतक एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय सोबन सिंह, पुत्र हीरा सिंह, निवासी ग्राम बडौन (खनस्यूं, नैनीताल) और 45 वर्षीय योगेंद्र सिंह बिष्ट, पुत्र उदय सिंह बिष्ट, निवासी तलाड़ वाड़ी (अल्मोड़ा), मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे बाइक से हल्द्वानी लौट रहे थे। दोनों रानीबाग में सोबन के गांव के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होकर आवास-विकास स्थित किराये के कमरे पर लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी बाइक काठगोदाम स्थित कॉलटैक्स के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने को मुख्य वजह माना जा रहा है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।