उत्तराखण्ड की नंबर वन पार्टी बनेगी आम आदमी पार्टी-दिनेश मोहनिया

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का विश्वास दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी नम्बर वन पार्टी बनकर उभरेगी। हरिद्वार दौरे पर आए आप के उत्तराखण्ड प्रभारी एवं दिल्ली विधायक दिनेश मोहनिया ने स्थानीय धर्मशाला में आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत राय ने हरिद्वार जिला अध्यक्ष गुलाब यादव, हरिद्वार नगर अध्यक्ष अमरेश झा, रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष सुजीत गुप्ता व संतोष यादव के साथ उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और आम आदमी के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी की जरूरत को आम आदमी पार्टी ही पूरा कर सकती है। दिल्ली में आम आदमी के लिए सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा, सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी की सुविधा आम आदमी पार्टी की सरकार निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी में जनता का विश्वास बढ़ना स्वाभाविक है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आम लोगों को आदमी पार्टी से जोड़ने का निर्देश दिया। प्रशांत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर, बाजपुर के अध्यक्ष की घोषणा की जा चुकी है। जल्द ही पूरे प्रदेश में जिलेवार अध्यक्षों की घोषणा की जायेगी। हरिद्वार इकाई के जिला अध्यक्ष गुलाब यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी का दामन थामा है। उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। नगर अध्यक्ष अमरेश झा ने कहा कि जनता से किया प्रत्येक वादा आम आदमी पार्टी पूरा करती है। वहीं अन्य पार्टियां ठगने काम करती है। रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष सुजीत गुप्ता ने कहा कि आने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस मौके पर संतोष यादव, अर्जुन राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।