कंपनी बेचने के नाम पर 2.90 करोड़ की ठगी

हरिद्वार(आरएनएस)। बैंक में गिरवी रखी गई सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई के स्वामी ने अपने परिजन के साथ मिलकर नोएडा के दंपति को कंपनी बेचने के नाम पर 2.90 करोड़ की रकम ठग ली गई। रकम वापस मांगने पर दंपति को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने भूखंड स्वामी, उसके पुत्र और पत्नी के खिलाप धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को दिए प्रार्थना पत्र में धवल खन्ना पुत्र अनिल खन्ना निवासी 2 ए -2 103, सिल्वर सिटी सेक्टर 93ए नोएडा यूपी ने बताया कि उसकी पत्नी साक्षी खन्ना, रिश्तेदार प्राची खन्ना के साथ मिलकर सिडकुल की कम्पीटैंट पैकेजिंग इंडस्ट्रीज प्लॉट नंबर 232 सी सेक्टर सात के स्वामी गुलशन कुमार चंडौक, उसके पुत्र वरुण चंडौक और कविता चंड़ौक से औद्योगिक इकाई को लेकर लीज राइट ट्रांसफर-सेल डीड की बाबत सौदा 2.90 करोड़ में तय हुआ था।