डीआईजी ने तीन कोतवालियों के इंचार्ज बदले

देहरादून। डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने जिले की तीन कोतवालियों के इंचार्ज बदले हैं। यह बदलाव शहर कोतवाली, डालनवाला और डोईवाला कोतवाली में हुआ है। शहर कोतवाल विद्याभूषण सिंह नेगी को चार्ज से हटाकर एसआईएस शाखा, जिला पुलिस कार्यालय भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं को शहर कोतवाल बनाया गया है। डालनवाला इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट को एसओजी इंचार्ज बनाया गया है। इंस्पेक्टर डोईवाला राजेश साह को डालनवाला कोतवाली का चार्ज दिया गया है। एसओजी इंचार्ज मुकेश त्यागी डोईवाला कोतवाल बने हैं। कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद जिले के कुछ थानों में भी बदलाव हो सकते हैं।


Exit mobile version