17/07/2021
आपसी रंजिश में चाकू मारकर हत्या

देहरादून: देहरादून में चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है।
खबर के मुताबिक, देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र के चोरखाला में एक व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
बताया जा रहा है इस जुर्म को अंजाम देकर मौका- ए- वरदात से अपराधी शिवा फरार हो गया। सूत्रों की माने तो, मृतक अनिल पेशे से राजमिस्त्री था। चोरखाला से सटी मित्रलोक कॉलोनी में शक पर पुलिस तफ़्तीश कर रही है। एसपी सिटी ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच पहले ही एक बार विवाद हुआ था। इस आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई है। हत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक, फरार शिवा को ढूंढने के लिए टीमों को लगाया गया है और जल्द से जल्द उसको गिरफ्तार किया जाएगा।