दीदी-भुलि आजीविका महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में हुई बैठक

अल्मोड़ा। दीदी-भुलि आजीविका महोत्सव 2023–24 का आयोजन जिला प्रशासन अल्मोड़ा द्वारा इस वर्ष की आजीविका महोत्सव थीम ‘‘दीदी भुलि हाथ लगाल, उत्तराखंडक हौल अमृत काल‘‘ के सफल आयोजन के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस आजीविका महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस आजीविका महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने इस महोत्सव को सफल बनाने के लिये सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उनका निर्वहन पूर्ण लगन के साथ करना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने वाहन व्यवस्था, खान-पान, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनकर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा इस महोत्सव के दौरान विभागीय योजनाओं के स्टॉल लगाये जाने है वे विभाग सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि महोत्सव में आने वाले लोगों को लाने-ले जाने की व्यवस्था के लिये सभी खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये तीन दिन के भीतर महोत्सव के कार्यों  का लेआउट बनाकर प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे,  परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी जगत मोहन जोशी, जिला विकास अधिकारी एस के पंत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version