धूमधाम से मनाया जाएगा सुशासन दिवस

बागेश्वर। 25 दिसंबर को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरु हो गई है। एडीएम ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया। भारत रत्न अटल बिहारी के जन्म दिन को लेकर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा ने सभी अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान के तहत 18 हजार करोड़ रुपये को 9 करोड़ किसानों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। दोपहर 12 बजे किसानों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों व सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के सभी जगहों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के न्याय पंचायतों एवं ब्लॉक मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित स्थानों पर एलईडी, टीवी व इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कृषकों को आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इसमें ग्राम्य विकास विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज, बाल विकास, पशुपालन तथा सहकारिता आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस कार्य में लगाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर डीडीओ केएन तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह आदि मौजूद रहे।