धोखाधड़ी से मकान का बैनामा कराने की शिकायत
रुड़की। पांच साल पहले हरियाणा से आकर खानपुर में बसे परिवार के मकान को ऐथल गांव के कुछ लोगों ने धोखे से अपने नाम करा लिया। इसके बाद खरीदार पक्ष के लोग इकट्ठा होकर मकान पर कब्जा लेने पहुंचे तो उन्हें मकान बिकने का पता चला। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत लक्सर के पुलिस उपाधीक्षक से की है। हरियाणा के करनाल जिला निवासी सरदार कश्मीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह की बहन राजविंद्र कौर की शादी खानपुर थाने के सहीपुर गांव में हुई है। 2017 में बहन के कहने पर कश्मीर सिंह करनाल से अपनी संपत्ति बेचकर माता, पिता, पत्नी सहित खानपुर के मदारपुर गांव में आ गए थे। उत्तराखंड के मूल निवासी न होने के कारण उन्होंने मदारपुर में बेटी के नाम करीब 26 बीघा जमीन खरीदी और इसी जमीन के कुछ हिस्से पर मकान बनाकर रहने लगे। पिछले साल बहन राजविंद्र ने भाई की सहमति से इस जमीन का सौदा लक्सर के ऐथल बुजुर्ग गांव के लोगों से किया था। एग्रीमेंट में केवल जमीन का ही सौदा दर्शाया गया था। आरोप है कि बाद में खरीदार पक्ष ने धोखे में रखकर जमीन के साथ ही उनके मकान का भी बैनामा करा लिया। इसके बाद गत दिवस खरीदार पक्ष के लोग इकट्ठा होकर मदारपुर में मकान पर कब्जा लेने पहुंचे तो कश्मीर सिंह व उनके परिवार को इसका पता चला। इसके बाद उन्होंने लक्सर पहुंचकर सीओ से पूरे मामले की शिकायत की। कश्मीर का कहना है कि खरीदार पक्ष की तरफ से पुलिसकर्मी उन्हें मकान खाली करने के लिए धमका रहे हैं। उधर, खानपुर के एसओ संजीव थपलियाल का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। वैसे भी जमीन के मामले में कोर्ट के आदेश के बिना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है। फिर भी पीड़ित पक्ष तहरीर देगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।