धोखाधड़ी से एफडी कैश कराने में बैंक प्रबंधक समेत दो पर केस

देहरादून। धोखाधड़ी से एफडी कैश कराने के आरोप में बैंक के शाखा प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर डालनवाला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
राजेश राणा निवासी धर्मपुर ने कोर्ट में अपील की। कहा कि उसके पिता हरि सिंह पीएमजीएसवाई में ठेकेदार थे। उनकी एक एफडी ठेका लेने के चलते विभाग में बंधक थी। इसे उन्होंने विभाग से रिलीज करा लिया। इसके बाद 23 अगस्त 2018 को उनकी मृत्यु हो गई थी। इस दौरान वह एफडी को कैश नहीं करा पाए। उनके बेटे राजेश 29 जुलाई 2020 को बैंक को नोटिस भेजा कि एफडी को कैश न किया जाए। उसकी मूल कॉपी उनके पास थी। आरोप है कि बैंक शाखा प्रबंधक ने मिलकर संजय सहगल निवासी रेसकोर्स को वह एफडी कैश कर दी। इसके बाद केस दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने 12 अक्तूबर 2020 को डालनवाला थाने में तहरीर दी। केस दर्ज कराने के लिए कई बार आराघर चौकी के चक्कर आटे। मुकदमा दर्ज नहीं कोर्ट की शरण ली। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है


Exit mobile version