जी-20: जून में त्रिवेणीघाट पर होगी आरती

ऋषिकेश। जी-20 सम्मेलन के लिए ऋषिकेश और आसपास मई में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसके बाद जून में भी मेहमानों का आगमन होना है। त्रिवेणी घाट में मेहमानों के गंगा आरती के लिए आने की सूचना है। इसके चलते प्रशासन और पुलिस अभी से रूट चिह्नित करने की तैयारियों में जुट गए हैं। मेहमानों के सुगम आवागमन के लिए रूट पर अतिक्रमण को भी चिह्नित किया जा रहा है। बुधवार को एसडीएम सौरभ असवाल ने प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे के साथ इंद्रमणि बड़ोनी और गौरा देवी चौक से त्रिवेणीघाट की तरफ जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट रोड का भी जायजा लिया। इस बीच नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने कई स्थानों पर अतिक्रमण भी चिह्नित किया। अधिकारियों को अतिशीघ्र अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। त्रिवेणी घाट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवश्यक जानकारियां भी जुटाई। एसडीएम ने बताया कि जून में मेहमानों के गंगा आरती के लिए पहुंचने की संभावना है। भावी संभावनाओं को लेकर यह निरीक्षण किया गया है। अतिक्रमण से आवागमन में दिक्कतें होती हैं। लिहाजा पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। बता दें कि, मई में नरेंद्रनगर और परमार्थ निकेतन आश्रम में पहले से ही मेहमानों का कार्यक्रम तय है। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। जून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी देहरादून प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version