ढिकवालगांव पेयजल योजना की दशा में सुधार न होने पर जताया आक्रोश

श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड खिर्सू की बीडीसी बैठक आहुत की गई। इस मौके पर सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और जंगली जानवरों की समस्या से संबंधित मुद्दे प्राथमिकता से उठे। जन प्रतिनिधियों ने ढिकवाल गांव पंपिंग पेयजल योजना की दशा में सुधार न होने और बैठक में ऊर्जा निगम की अनुपस्थिति पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। ब्लाक सभागार में प्रमुख भवानी गायत्री की अध्यक्षता में आहुत बैठक में प्रधानों और क्षेत्रपंचायत सदस्यों ने कहा कि हर बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट के समाधान की मांग की जाती रही है। लेकिन विभाग ने आज तक इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। प्रमुख भवानी गायत्री ने बताया कि बैठक में ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी के उपस्थित न होने पर नाराजगी जताई गई। इसके अलावा प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सदन में जर्जर विद्यालय भवनों के नवनिर्माण और मरम्मत के प्रस्ताव रखे। साथ ही कृषि और उद्यान विभाग से जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ की मांग की। प्रधानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुघाणी में डॉक्टर की तैनाती और सुमाड़ी में जर्जर हुए भवन के नवनिर्माण का प्रस्ताव भी रखा। साथ ही स्वीत-गहड़, चपोली-कटाखोली-ग्वाड-चामपाणी आदि मोटर मार्गों के डामरीकरण और वन भूमि के कारण अधर में लटके मोटर मार्गों के निर्माण की कार्रवाई शुरू करने की मांग की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय, खंड विकास अधिकारी दिनेश पंत, ज्येष्ठ प्रमुख भगवान सिंह, कनिष्ठ प्रमुख हेमा नेगी, जिला पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र, क्षेत्रपंचायत सदस्य मेघा, रूचि, धीरेंद्र सिंह, विपिन धनाई, प्रधान बृजमोहन बहुगुणा, रूकम सिंह रावत, प्रमोद उनियाल, कैलाश नौटियाल सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version