ढेला नदी में शव मिलने से सनसनी

काशीपुर। गढ़ीनेगी के ढेला नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। जहां घटनास्थल काशीपुर का हल्का नंबर 1 में था। जिसके बाद काशीपुर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जीबी जोशी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बीती 28 जून को आनन्द नगर मालधन नंबर 7 रामनगर निवासी किशन स्वरूप (45) पुत्र रामदास पीपलपड़ाव निवासी विनोद के बेटे की शादी समारोह से वापस घर आ रहा था। इस दौरान वह घर जाने के लिए ढेला नदी पार कर रहा था । इसी बीच ढेला नदी में अचानक तेज गति से आए पानी के बहाव में बह गया। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने किशन स्वरुप की नदी में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं लगा। उस दिन से परिजन लगातार खोजबीन में जुटे थे।