
अल्मोड़ा(आरएनएस)। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को विकासखंड धौलादेवी की न्याय पंचायत अंडोली में राजकीय इंटर कॉलेज गरुडाबाज परिसर और द्वाराहाट विकासखंड की न्याय पंचायत छतैणा में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। शिविरों के जरिए विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया गया और कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर में समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान, विद्युत और पेयजल सहित अनेक विभागों ने स्टॉल लगाकर सेवाएं दीं। अंडोली शिविर में 1389 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया, जबकि छतैणा शिविर में 1014 लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया। दोनों शिविरों के माध्यम से कुल 2403 लोगों को लाभ मिला। शिविरों में कई लोगों के आधार कार्ड और ई-श्रम कार्ड बनाए गए। कुछ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई, जबकि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से कई लोगों को सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए। अंडोली शिविर में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा और छतैणा शिविर में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सीधे जनता तक पहुंचाना है, ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा और अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने शिविरों में लगाए गए विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से पात्र लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं से जोड़ने को कहा। उन्होंने बताया कि शिविरों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का नियमित अनुश्रवण किया जाएगा, ताकि लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंदों तक पहुंच सके। शिविरों में योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई गई। अधिकारियों ने स्टॉलों पर आने वाले लोगों का विवरण सुरक्षित रखने और आगे संपर्क कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। शिविरों में प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक मामले पेयजल से संबंधित रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।


