स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में ही स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल: धस्माना
देहरादून(आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी में ही स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ध्वस्त हैं। हालात इतने खराब हैं कि रविवार को देहलचौरी में हुई बस दुर्घटना के घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार तक नहीं मिल पाया। ऐसे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को एक मिनिट भी अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस उनके इस्तीफे की मांग करती है। सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धस्माना ने कहा कि पिछले महीनों में यह दूसरी बड़ी बस दुर्घटना है, जिसमें यह देखने को मिला कि जिले के अस्पतालों में ऐसी गंभीर दुर्घटनाओं में घायल मरीजों का कोई प्राथमिक उपचार भी नहीं किया जा सकता। यही हाल पहाड़ के सभी जिला अस्पतालों के हैं। धस्माना ने कहा कि रविवार को देहलचौरी में हुए बस हादसे के मरीजों के इलाज के लिए जब अस्पताल में ले जाया गया तो वहां लाइट नहीं थी और जनरेटर खराब था। जिसके कारण टॉर्च की सहायता से लोगों को दवा पट्टी करनी पड़ी। धस्माना ने बताया कि पांच मरीज मौके पर ही मर गए थे, जबकि छठे की मौत इलाज के अभाव में हुई। बाकी मरीजों को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गए।