पैसे दोगुना करने के बहाने महिला को फ्लैट में बुलाया, दोस्तों ने रखी पति पर नजर, फिर हुआ ये कांड

गुरुग्राम (आरएनएस)। हरियाणा के सोहना से एक बलात्कार का मामला सामने आया है। यहां पैसे दोगुना करने के बहाने महिला के साथ बार-बार रेप किया गया। बता दें कि आरोपी ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर महिला से 2 लाख रुपये की ठगी भी की।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने परिवार के साथ सोहना इलाके में एक किराए के मकान में रहती है। उसने बताया कि उसका एक पड़ोसी अक्सर उसके घर आता-जाता था और शेयर बाजार में पैसा लगाने पर उसे बढिय़ा रिटर्न का लालच दिया करता था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, आरोपी ने आठ महीने तक मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। अपने दोस्तों की मदद से वे मेरे पति पर नजर रखते थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने पैसे मांगे तो आरोपी ने उसे अपने भाई के फ्लैट पर बुलाया, जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि आरोपी ने उसके पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने दोबारा पैसे मांगे तो वह उसका अश्लील वीडियो शेयर कर देगा।
महिला ने बताया कि आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल किया। शनिवार को मामला दर्ज कर महिला को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। सोहना सिटी थाने के एसएचओ प्रवीण कुमार ने बताया, जल्द ही उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। आरोपी की तलाश के लिए टीम बनाई गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एक अन्य घटना में उद्योग विहार थाने की पुलिस ने शनिवार को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कैथल जिले के गढ़ी गांव निवासी करण सिंह के रूप में हुई है। शुक्रवार को उद्योग विहार थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि रिलायबल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और शनिवार को आरोपी को उद्योग विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश किया गया और तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version