धरना स्थल पर होली मनाएंगे हरीश रावत



देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत इस बार होली भर्ती मामले की सीबीआई जांच के लिए आंदोलनरत बेरोजगारों के साथ एकता विहार धरना स्थल पर मनाने का निर्णय लिया है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि वो बुधवार की दोपहर नौजवानों के साथ होली के रंग और गुजिया की मिठास बांटने एकता विहार धरना स्थल पहुंचेंगे। हरीश रावत ने लिखा है कि नौजवान एक अच्छे उत्तराखंड के लिए संघर्षरत हैं, इसलिए वर्तमान ओर भूतकाल को एक मंच पर आकर इस लड़ाई को लड़ना होगा। इधर, कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बेरोजगार युवाओं के आंदोलन पर दिए गए भाजपा नेता शादाब शम्स के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवाओं को कांग्रेस की टूल किट करार देना, बेरोजगारों का अपमान है। इस तरह के बयान को सहन नहीं किया जा सकता है। भाजपा को इस पर माफी मांगते हुए, बेरोजगारों की मांगों का समर्थन करना चाहिए।