10/11/2024
धार्मिक स्थल मामले में भ्रम फैलाने पर ज्ञापन दिया
उत्तरकाशी(आरएनएस)। यहां बाड़ाहाट क्षेत्र में भटवाडी रोड स्थित धार्मिक स्थल विवाद मामले में शनिवार को अल्पसंख्यकों ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपकर उत्तरकाशी के शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखने की गुहार लगाई। कहा कि बिना किसी सबूत और प्रमाण के धार्मिक स्थल के अवैध होने का भ्रम फैलाया जा रहा है। डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए इस्तियाक अहमद, अनवर बेग, नसीर खान, वसीम अहमद आदि ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां 1918 से टिहरी रियासत के समय से शान्तिपूर्ण जीवन यापन करते चले आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके बुजुर्गों द्वारा उक्त धार्मिक की भूमि मय बयनामा रजिस्ट्री 1969 में क्रय की गई थी। धार्मिक स्थल के निकट की भूमि कमला जेटली द्वारा खरीदी गई थी। उस रजिस्ट्री (1970) में भी उत्तर की तरफ धर्म स्थल वर्णित है। वर्ष 1982 के नगर पालिका अभिलेखों में भी धार्मिक स्थल दर्ज है। बताया कि पिछले 105 वर्षों से उनका समुदाय सौहार्दपूर्वक जीवन व्यतीत करते चले आ रहे हैं।