धार्मिक मर्यादा बिगाड़ने पर 1293 लोगों पर कार्रवाई

हरिद्वार। धर्मनगरी की धार्मिक मर्यादा बिगाड़ने वाले 1293 लोगों पर पुलिस ने एक सप्ताह में कार्रवाई की है। इनमें 75 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्यों के खिलाफ पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई की गई है। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान मिशन मर्यादा को सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में कार्रवाई की। एक सप्ताह में पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर मर्यादा का पाठ पढ़ाया। शहर में अशांति एवं सार्वजनिक स्थानों पर नशा आदि करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभी तक 3.50 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। हरिद्वार में सभी का स्वागत है, सभी को धार्मिक मर्यादा बनाए रखनी होगी।

error: Share this page as it is...!!!!