फर्राटा दौड़ में अंशिका और कार्तिक ने मारी बाजी

हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स जगजीतपुर में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट-2023 र्स्पधा के दूसरे दिन खो-खो, टग ऑफ वार, थ्री लैग रेस, बास्केटबाल बालीवॉल, क्रिकेट और एथलेटिक्स आदि खेलों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। एथलेटिक्स के 100 मीटर फर्राटा दौड़ के महिला वर्ग में अंशिका चौधरी ने प्रथम, द्वितीय स्थान पर सलोनी चौहान रही। पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कार्तिक राणा प्रथम और ध्रुव शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। 100×2 रिले रेस में ध्रुव शर्मा व अभिषेक कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में अदीबा व शिवांगिनी की जोड़ी ने बाजी मारी। बास्केटबॉल के पुरुष वर्ग में मुकाबलों में चिराग की टीम बी ने जीत प्राप्त की। टीम में सावन कटारिया, सहजान, नदीम, उदीत व चिन्मय शामिल रहे। महिला वर्ग में प्रियदर्शनी की टीम बी ने खिताब अपने नाम किया। टीम में लवी, साक्षी, सृष्टि, श्रुति आदि शामिल थे। खो-खो प्रतियोगिता में प्रियंका की टीम बी ने रोहिणी की टीम ए को हराकर जीत हासिल की। टग ऑफ वॉर मुकाबलों के महिला वर्ग फाइनल में ने कंचन की टीम बी ने निहारिका की टीम ए को हराकर फाइनल जीता। विजेता टीम में सलोनी चौहान, दिव्यांशी पुरी, जाहन्वी मौर्या, दिव्या चौहान, स्वाती व निधि आदि खिलाड़ी शामिल थे। पुरुष वर्ग के फाइनल में वाशु चौहान की टीम ए ने टीम बी को हराकर जीत दर्ज की। बालीवॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग फाइनल में भारत की टीम ई ने शोएब खान की टीम ए को हराया। विजेता टीम में उज्जवल, विधान, जीशान, शिवम व पुनित शामिल थे। क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में आशु वर्मा की टीम ई व सहज चौहान टीम जी ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में टीम ई ने टीम जी को हराया। संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी ने दो दिवसीय स्पोर्टस मीट के सफल आयोजन पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। निदेशक डॉ. प्रशांत गौरव ने कहा कि दो दिवसीय खेल आयोजन सम्पन्न होने पर आज सभी खिलाडियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इस खेल आयोजन में स्पोर्ट्स इंचार्ज हिमांशु सैनी, डॉ. तृप्ति अग्रवाल, उमराव सिंह, शुभम शर्मा, सारिका चौधरी, ललित जोशी, रितु मोदी, वन्दना, मेहुल, लवीना, नीलम वर्मा, पल्लवी रोहेला, पूजा भट्ट, सपना सकलानी, डॉ. शिवानी, डॉ. सुशील, नुपुर, सुनीति त्यागी, कोमल, रश्मि, स्वपनिल, अमन, समीक्षा, विशाखा आदि मौजूद थे।