धर्म यात्रा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूका

रुद्रपुर(आरएनएस)।  धर्म यात्रा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। रविवार को धर्म यात्रा महासंघ के सैकड़ो कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। जहां पर उन्होंने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री को हिंदू विरोधी बताते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस का पुतला दहन किया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को दिया। जिसमें इस्कॉन धर्मगुरु कृष्णा प्रभु दास को बिना शर्त तुरंत रिहा करने की मांग, बांग्लादेश में हो रहे हिंदू विरोधी प्रदर्शनों पर रोक लगाने, बांग्लादेश में हिंदुओं के जो मंदिर, मकान, दुकान तोड़े गए हैं उनका पुनर्निर्माण बांग्लादेश सरकार से करवाने, पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान जिन हिंदुओं की मौत हुई है। उनके परिजनों को मुआवजा दिए जाने, साथ ही उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश को किसी भी प्रकार की सहायता देना तुरंत बंद की जाए। इस दौरान कृष्ण गोपाल अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, सोनी चौहान, हेमचंद्र, राजपाल, प्रियंका अग्रवाल, वीरेंद्र चौहान समेत आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!