धर्म रक्षा हेतु 8 नवंबर को बद्रीनाथ धाम कूच करेगी भैरव सेना

देहरादून। भैंरव सेना की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की सफलता पर चर्चा हुई। धर्म रक्षा के लिए आठ नवंबर को होने वाले बद्रीनाथ धाम कूच की रणनीति भी बनाई गई। इस मौके पर जिला और महानगर कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
रविवार को लैंसडाउन चौक स्थित एक होटल में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर गांधी पार्क में दस हजार दीये जलाए जाएंगे। इससे पहले एक नवंबर को राजपुर स्थित काठबंगला बस्ती क्षेत्र में जरूरतमंदों को मिट्टी के दिये, तेल और मिठाई बांटी जाएगी। इस मौके पर जिला और महानगर कार्यकारिणी गठन भी किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष शैलेंद्र डोभाल, उपाध्यक्ष पूरन चंद, सचिव सौरभ पारछा, सह संयोजक संदीप उनियाल, महानगर अध्यक्ष संजीव पयाल, संगठन मंत्री सागर डिमरी, उपाध्यक्ष मनोज नौटियाल, महासचिव सत्यवीर सिंह, सचिव मोहित बत्र्वाल, सहसंयोजक अमित तनेजा और प्रमोद रमोला को चुना गया। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी मनोज ध्यानी, भैंरव सेना संगठन अध्यक्ष संदीप खत्री, प्रदेश महासचिव आचार्य उमाकांत भट्ट, गढ़वाल क्षेत्र संगठन मंत्री भूपेंद्र भट्ट मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version