धारचूला में गधेरे में बहा युवक, 2 किमी दूर मिला शव

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के गलाती में घटियागागल पुल से गधेरे (नाले) में गिर कर एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर सायं मल्ला गलाती धामीगांव निवासी गोपाल सिंह 36 वर्ष पुत्र लाल सिंह गलाती से अपने घर को जा रहा था। गलाती नदी में घटियागागल पुल से पार होते समय पैर फिसलने से गधेरे में गिर कर बह गया। ग्रामीण के नाले में गिरते ही ग्रामीण उसकी खोजबीन में जुट गए। भारी बारिश से गलाती नाले का जलस्तर इस समय काफी अधिक है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम पहुंची। गुरुवार को युवक का शव पुल से दो किमी दूर नाले में मिला। एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर शव को नाले से निकाला।


Exit mobile version