धनतेरस पर टिहरी जिले के बाजारों में रही रौनक
नई टिहरी। धनतेरस और दीपावली के त्योहार पर जिलेभर के बाजारों में लोगों ने खूब खरीदारी की, जिसके चलते बाजारों में अच्छी रौनक दिखी। लोगों ने अपने सगे संबधिंयों को खील बतासे, मिठाईयां आदि देकर दीपावली की बधाई दी।
धनतेरस और दीपवाली पर्व की हर जगह रौनक देखने को मिली। धनतेरस और दीपवाली की खरीदारी करने के लिये नई टिहरी, बौराड़ी, चंबा, घनसाली, लंबगांव, नरेन्द्रनगर, चमियाला, कंडीसौड़, अंजनीसैण, जाखणीधार सहित जिले के अन्य कस्बों के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने गणेश लक्ष्मी की मूर्ति वाले चांदी के सिक्के, विभिन्न प्रकार के वर्तन, झाडू,खील बतासे, पटाखे, फूलों की मालाओं आदि की देर रात तक खरीदारी की। बाजारों में भीड़ भाड़ को देखते हुये पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस और होमगार्डो के जवानों की तैनाती की गई थी। नई टिहरी व्यापार मंडलध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल ने बताया कि बीते दो वर्षों तक कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष व्यापारियों को धनतेरस पर अच्छी बिक्री की उम्मीद थी। बताया नई टिहरी में अधिकांश सरकारी कर्मचारियों के निवास होने के कारण वह दीपवाली की छुट्टी होने पर अपने-अपने घरों को निकल जाते है,जिसके कारण उम्मीद के मुताबिक व्यापारियों की बिक्री नहीं हो पाई। उधर दूसरी ओर बौराड़ी व्यापार मंडलध्यक्ष महिताब गुनसोला ने कहा कि बौराड़ी बाजार में धनतेरस पर खरीदारों की अच्छी भीड़ उमड़ी। बताया सबसे अधिक सर्राफ और वर्तनों के व्यापारियों की बिक्री हुई है।