वन क्षेत्राधिकारी ने धान की फसल के नुकसान का जायजा लिया

ऋषिकेश। ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के जंगली जानवरों के आतंक से प्रभावित खादर क्षेत्र का नए वन क्षेत्राधिकारी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हाथी समेत अन्य वन्य जीवों की ओर से फसलों को पहुंचाए गए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने काश्तकारों को फसल नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। सोमवार को वन्यजीव प्रभावित खादर क्षेत्र का वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एनएल डोभाल ने अधीनस्थों के साथ निरीक्षण किया। स्थानीय काश्तकार पन्ना लाल ने निरीक्षण दल को बताया कि हीरामणि भट्ट सहित आधे दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में खड़ी कई बीघा धान की फसल को हाथियों ने भारी नुकसान पहुंचाया है। जैव विविधता समिति खादरी के अध्यक्ष विनोद जुगलान ने बताया कि हाथी के डर से किसान अधपकी फसल काट रहे हैं। हाथी और जंगली सुअर के उत्पात से परेशान काश्तकारों ने आबादी क्षेत्र में वन्यजीवों की आमद रोकने के पुख्ता इंतजाम करने और नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की। रेंज अधिकारी डोभाल ने बताया कि खेतों की सीमा पर बने गलियारों को बंद किये जाने का कार्य किया जा रहा है, जहां से हाथी की आमद रहती है। अगस्त में सौंग नदी की बाढ़ से क्षतिग्रस्त सौर ऊर्जा बाड़ को भी ठीक किया जाएगा, जिससे आने वाले समय में किसानों की फसलों को वन्यजीव क्षति न पहुंचा सके। ऋषिकेश रेंज के वनक्षेत्राधिकारी एनएल डोभाल ने कहा कि जिन किसानों की फसल को क्षति पहुंची है, वह मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हैं। उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। मौके पर वन दरोगा मनसा राम गौड़, वन दरोगा अशोक कुमार, वनबीट अधिकारी दीपक कैंतुरा, वन आरक्षी सुनील कुमार, वनकर्मी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version