धमकी भरे पत्र के बाद बढ़ी सुरक्षा

रुड़की। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एहतियातन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। बम निरोध दस्ते, डॉग स्क्वायड ने स्टेशन को खंगाला। पुलिस पत्र भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है। रविवार को आतंकी संगठन के नाम से स्टेशन अधीक्षक के पास धमकी भरा पत्र भेजा गया था। जिसमें 21 मई को रुड़की रेलवे स्टेशन सहित देहरादून, ऋषिकेश ,काठगोदाम मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। 23 मई को हरिद्वार के धार्मिक स्थल मंशा देवी, हरकी पैड़ी को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। करीब पंद्रह सालों से रेलवे स्टेशन पर इस तरह के पत्र आ रहे हैं। अधिकांश बार यह पत्र हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भेजे जाते हैं। उन पत्रों की भाषा शैली कमोबेश एक जैसी रहती है। डीआईजी, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पत्र भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।