अधिवक्ता के बेटे के साथ मारपीट में दो पर केस

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत दो युवकों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि युवकों ने अधिवक्ता के बेटे के साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता अरुण भदौरिया निवासी रूद्रविहार जगजीतपुर कनखल ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनका पुत्र लक्की उर्फ चेतन अपने दोस्त ओम के साथ बीते 14 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे सब्जी लेने राजा गार्डन के गेट गया हुआ था। जहां सफेद कार में सवार हर्षदीप निवासी रुद्रविहार साथ तीन युवकों ने जान से मारने की नियत से लक्की की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से लक्की और ओम नीचें गिरने से घायल हो गए। आरोप है कि इसके बाद भी हर्षदीप ने कार से फिर टक्कर मार दी। इससे लक्की के पैर पर और ओम के हाथ में गंभीर चोट आ गई। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया क‌ि हर्षदीप समेत एक अज्ञात युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version