धामी के सीएम बनने पर वरिष्ठ नागरिक और पेंशनर्स में खुशी

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स ने हर्ष जताया है। धामी के मुख्यमंत्री घोषित होने पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने बधाई दी।
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों ने सुभाषनगर स्थित कार्यालय में एकत्र होकर हर्ष जताया। अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह ने उन्होंने कहा कि पेंशनर्स राज्य के चहुमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा। इस मौके पर गणपत सिंह बिष्ट, जेएन यादव, प्रह्लाद सिंह, एसके शर्मा, हेम कुमार टंडन, कपिल, सतवीर चौधरी, मुकेश त्यागी, एके ध्यानी, दीपचंद शर्मा, दिनेश जोशी, प्रेम सिंह असवाल, चंदन सिंह भंडारी आदि शामिल रहे। संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून ने भी धामी को दोबारा सीएम बनाने के फैसला का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। शुभकामनाएं देने वालों में केजी बहल, कल्याण सिंह रावत, बीएम थापा, प्रदीप कुकरेती, सुशील त्यागी आदि शामिल रहे।