
विकासनगर। जनसंख्या के लिहाज से ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत ढकरानी के ग्रामीणों को अब सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद जगी है। रविवार को विधायक मुन्ना चौहान ने यहां 137 लाख से अधिक की लागत से लगने वाले नलकूप के लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया। ढकरानी पंचायत के ग्रामीणों की करीब तीन तौ बीघा जमीन की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। जिससे ग्रामीणों को खेतों से कम उपज प्राप्त होती है। जबकि ग्रामीणों की आय का मुख्य स्रोत कृषि ही है। यहां धान और गन्ने की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। लिहाजा ग्रामीण लंबे समय गांव में नलकूप निर्माण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विधायक ने 137.54 लाख की लागत से बनने वाले नलकूप की स्वीकृति दिलाई। विधायक ने कहा कि इस योजना के पूरा होने पर प्रत्येक खेत तक सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी पहुंचेगा। इसके साथ ही ग्रामीणों को गर्मियों में पीने के पानी की किल्लत भी नहीं होगी। सिंचाई विभाग की ओर से लगाए जा रहे नलकूप का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, सहायक अभियंता सत्य सिंह चौहान, रिकेश शर्मा, विवेक कुमार, अनिल कुमार, गरीब सिंह, नाजिम, अरविंद, उदित रावत, इकरार, सौरभ गुप्ता, साजिद, निसार, अहमद, रियाज आदि मौजूद रहे।


