ढकरानी इंटेक्स में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

विकासनगर(आरएनएस)। बुधवार को ढकरानी इंटेक्स में एक शव हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शव को निकालकर विकासनगर मोर्चरी में रख दिया है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है। कोतवाल विकासनगर विनोद गुसाईं ने बताया कि बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे सूचना मिली कि एक शव ढकरानी इंटेक्स में बह रहा है। सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ को सूचित कर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीआरएफ और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से शव को नहर से निकाला। बताया कि शव पर पुरानी चोट के निशान भी हैं और मृतक के शरीर पर भगवा रंग का गमछा लिपटा हुआ है। गले में सफेद धातु की माला पहनी हुई है। बताया कि मौके पर शव के शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को शिनाख्त के लिए विकासनगर मोर्चरी में रखा गया है।

शेयर करें..