
रुद्रपुर(आरएनएस)। धान खरीद में अनियमितताओं और किसानों की परेशानियों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधायक बेहड़ ने कहा कि जिले में विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही धान खरीद में भारी अव्यवस्था है। कई खरीद केंद्रों की लिमिट पूरी हो चुकी है, जिससे किसान अपने धान की तौल नहीं करा पा रहे हैं और दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने मांग की कि प्रत्येक खरीद केंद्र की लिमिट 10 हजार क्विंटल की जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके। विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ केंद्रों पर भ्रष्टाचार और मिलीभगत से सीधे राइस मिलों को धान भेजा जा रहा है, और इसके एवज में मोटी रकम ली जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ चुनिंदा राइस मिलर्स को ही प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि बाकी मिलर्स को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव, यूएफसी, पीसीओ व अन्य खरीद केंद्रों में भी अनियमितताएं व्याप्त हैं। कई बार अधिकारी और राइस मिलर्स आपसी मिलीभगत से अपने मनपसंद केंद्र आवंटित करा लेते हैं। विधायक ने मांग की कि सभी खरीद केंद्रों की जांच कराई जाए, बिचौलियों पर कार्रवाई हो और किसानों का शोषण रोका जाए। प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, हरीश बावरा, राजेंद्र सिंह विशन कोरंगा, गुरदास कालरा, सर्वेश कुमार सिंह, दलजीत खुराना, राजेंद्र मिश्रा, राजेश प्रताप, बबलू चौधरी, ममता हल्दार, हरविंदर बठला, बंटी पपनेजा, गौरव खुराना और सोनू चीमा सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।





