30/12/2022
धान का भुगतान न मिलने से किसान परेशान

काशीपुर। धान का भुगतान न मिलने से किसान परेशान है। भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम से मुलाकात कर भुगतान दिलाने की मांग की है। एसडीएम ने किसानों से 6 आर मांग कर भुगतान कराने का भरोसा दिलाया है। बीते दिनों हुई धान खरीद में कुछ किसानों को अभी तक भी भुगतान नहीं हो पाया है। जिस कारण उनके सामने आर्थिक संकट गहरा रहा है। उन्होंने भाकियू के समक्ष अपनी परेशानी रखी। इस पर भाकियू ने एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को किसानों की परेशानी से अवगत कराया। एसडीएम ने किसानों से मंडी समिति की 6आर मांगी है। भाकियू युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने बताया कि एसडीएम से बात करने के बाद किसानों को 6आर जमा कराने को कहा है। यहां प्रेम सहोता, शीतल सिंह, जगीर सिंह, सुशील कुमार आदि रहे।