ढाबे में गैस सिलेंडर लीक, फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

अल्मोड़ा। शनिवार शाम चौघानपाटा स्थित एक ढाबे में गैस सिलेंडर से रिसाव की सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। घटना शाम करीब 5:05 बजे की है, जब चौघानपाटा स्थित गैस गोदाम के पास एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर से तेज गैस रिसाव होने की खबर मिली। जानकारी मिलते ही अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट तुरंत रवाना हुई और घटनास्थल पर पहुंचकर ढाबे का ताला तोड़ा। टीम ने रिसाव कर रहे एलपीजी सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकालते हुए गैस रेगुलेटर को बंद किया और लीक को पूरी तरह नियंत्रित कर दिया। अगर फायर यूनिट समय पर मौके पर नहीं पहुंचती, तो यह रिसाव बड़ा हादसा बन सकता था। फायर सर्विस की तत्परता और कुशलता को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने टीम की सराहना की और आभार जताया। यहाँ टीम में लक्ष्मण सिंह, हरि अधिकारी व अजय कुमार, रवि आर्य और प्रेम सिंह शामिल रहे।