देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस को और स्मार्ट बनाने की दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए महीने में हर जिले का बेस्ट थाने का चयन करने का आदेश जारी किया है। इसके आधार पर बेस्ट जिले का भी चयन किया जाएगा। लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित 56वीं डीजीपी कांफ्रेंस में हिस्सा लेकर लौटे डीजीपी ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बार्डर, ड्रग्स, साइबर क्राईम, ड्रोन टेक्नालाजी और स्मार्ट पुलिसिंग के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया और स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर कई बिंदुओं व सुझावों पर चर्चा की। डीजीपी ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग की लगातार समीक्षा होगी। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पैरामीटर तय किए गए हैं। इनमें संवेदनशील और कठोर, गतिशील के साथ आधुनिक, सतर्क और जवाबदेह, विश्वसनीयता और उत्तरदायी, प्रशिक्षित व तकनीकी शामिल हैं। जो भी थाना इन पैरामीटर पर खरा उतरेगा, उन्हें जिला के प्रभारी की ओर से बेस्ट थाना घोषित किया जाएगा। इसी तरह पुलिस मुख्यालय की ओर से बेस्ट जिला भी घोषित किया जाएगा। इस मौके पर पीवीके प्रसाद अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, अभिनव कुमार अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अमित सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक पीएम, वी मुरुगेशन पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, पूरन सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, अजय रौतेला पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस भी मौजूद रहे।