
हरिद्वार(आरएनएस)। गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों से लेकर फील्ड में ड्यूटी निभाने वाले आरक्षियों सहित 11 पुलिसकर्मियों को नवाजा गया। उनकी सेवा, विशिष्ट कार्यों और आपदा के दौरान सराहनीय योगदान के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशस्ति डिस्क से सम्मानित किया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है। पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड से सीओ सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, प्रशस्ति डिस्क सिल्वर से मुख्य आरक्षी पूर्ण सिंह रावत को सम्मान प्रदान दिया गया। विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर से एएसपी जितेंद्र चौधरी, एएसपी निशा यादव, एसपी सिटी अभय कुमार, निरीक्षक शांति कुमार, आरक्षी दीप गौड़, आरक्षी राहुल आर्य और आरक्षी ललित मोहन बिष्ट को सम्मानित किया गया। हर्षिल और थराली में आई प्राकृतिक आपदा के समय साहसिक और सराहनीय कार्य करने पर अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार और इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर से नवाजा गया। वहीं, डॉ. नरेश चौधरी को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि यह सम्मान कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जवानों तक सभी को एक मंच पर सम्मानित किया जाना पुलिस बल की एकजुटता और मजबूत कार्यसंस्कृति को दर्शाता है।

