डीजीपी और सचिव भूटियानी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची



हल्द्वानी। 20वीं ट्रांसफॉर्म उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता शुक्रवार से हल्द्वानी में शुरू हो गई। पहले दिन अपने मुकाबले जीतकर डीजीपी अशोक कुमार और नरेंद्र भूटियानी की जोड़ी ने 55 प्लस आयुवर्ग युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से डीएसडी बैडमिंटन हॉल में आयोजित प्रतियोगिता 19 फरवरी तक खेली जानी है। पहले दिन शुक्रवार को मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव एवं उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। डीजीपी ने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। वहीं, विशिष्ट अतिथि ने इस तरह की प्रतियोगिताओं को स्वस्थ शरीर के लिए बेहद अहम बताया। 55 प्लस एकल वर्ग में एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र भूटियानी ने जीत दर्ज कर अगले चक्र में जगह बनाई। 50 प्लस एकल वर्ग में दिनेश बहुगुणा, 40 प्लस आयुवर्ग में नितिन पाल और लक्ष्मण सिंह ने भी अपने मुकाबले जीते।